बीएमसी मेयर महिला ही होगी: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव पर बड़ा अपडेट, भाजपा-शिवसेना मिलकर तय करेंगे नाम

बीएमसी में मेयर पद महिला को ही मिलेगा। ये साफ हो चुका है। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से जुड़े इस बड़े अपडेट के मुताबिक भाजपा-शिवसेना मिलकर महापौर का नामतय करेंगे। बीएमसी के अलावा नवी मुंबई में भी महापौर पद महिला को मिलेगा, जबकि ठाणे में मेयर अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग से बनेगा। महाराष्ट्र कीअन्य महानगरपालिकाओं में महापौर यानी मेयर पद को लेकर क्या फैसला लिया गया हैजानिए तमाम सवालों के जवाब नीचे दी गई सूची से अ.क्र. महानगरपालिका का नाम आरक्षित श्रेणी (Reservation Category) 1 बृहन्मुंबई (BMC) ओपन (महिला) 2 ठाणे अनुसूचित जाति (एससी) 3 कल्याण-डोंबिवली अनुसूचित जनजाति (एसटी) 4 नवी मुंबई ओपन (महिला) 5 वसई-विरार ओपन 6 भिवंडी-निजामपुर सर्वसाधारण (महिला) 7 मीरा-भाईंदर ओपन (महिला) 8 उल्हासनगर ओबीसी 9 पुणे ओपन 10 पिंपरी-चिंचवड ओपन 11 नागपुर ओपन (महिला) 12 अहिल्यानगर ओबीसी (महिला) 13 नाशिक ओपन 14 छत्रपति संभाजीनगर ओपन 15 अकोला ओबीसी (महिला) 16 अमरावती ओपन 17 लातूर अनुसूचित जाति (एससी) 18 नांदेड़-वाघाला ओपन (महिला) 19 चंद्रपुर ओबीसी (महिला) 20 धुले ओपन (महिला) 21 जलगांव ओबीसी (महिला) 22 मालेगांव ओपन 23 कोल्हापुर ओबीसी 24 सांगली-मीरज-कुपवाड़ ओपन 25 सोलापुर ओपन 26 इचलकरंजी ओबीसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीएमसी मेयर महिला ही होगी: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव पर बड़ा अपडेट, भाजपा-शिवसेना मिलकर तय करेंगे नाम #IndiaNews #National #Maharashtra #SubahSamachar