BMC: 'शिंदे भी नहीं चाहते भाजपा का मेयर, होटल बना जेल...', बीएमसी महापौर पर संजय राउत के बयान से बढ़ा सस्पेंस

मुंबई में मेयर पद को लेकर सस्पेंस लगातार बढ़ रहा है। चुनाव नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर भाजपा से मेयर पद की मांग की है और अपने पार्षदों को होटल में ठहरा दिया है। सीएम फडणवीस ने किसी विवाद से इनकार किया है, लेकिन घटनाक्रम को लेकर शिवसेना यूबीटी सक्रिय हो गई है और पहले उद्धव ठाकरे ने ये कहकर हलचल बढ़ाई कि भगवान ने चाहा तो शिवसेना यूबीटी का ही मेयर बनेगा। तो अब संजय राउत ने कह दिया है कि शिवसेना के कई पार्षद भाजपा का मेयर नहीं चाहते और कई लोग उनके संपर्क में हैं। संजय राउत बोले- कौन चाहता है मुंबई में भाजपा का मेयर बने मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पार्षदों को इस तरह से होटल में बंदी बनाकर रखना कानून व्यवस्था का सवाल है। उन पार्षदों को डर है कि उनका अपहरण किया जा सकता है, उन्हें तोड़ा जा सकता है। ऐसे में शिंदे ने उन्हें ताज होटल में बंद कर दिया है और वहां पुलिस का कड़ा पहरा है। ये बहुत चिंताजनक बात है और ये पार्षदों के अधिकारों का हनन है। शिंदे को 29 या 25 जो भी हैं, पार्षदों को तुरंत रिहा करना चाहिए। शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा, हमें और हमारे दोस्तों को ताज होटल जाना है, लेकिन हम वहां जाएंगे और वहां गड़बड़ हो जाएगी, लेकिन फिर भी हम वहां जाएंगे। संजय राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के गुट के कई पार्षद हमारे संपर्क में हैं। कौन चाहता है कि मुंबई में भाजपा का मेयर बने खुद एकनाथ शिंदे भी ऐसा नहीं चाहते। ये भी पढ़ें-BMC:मुंबई में क्या चल रहा है शिंदे की होटल पॉलिटिक्स पर सीएम फडणवीस के बयान ने बढ़ाई हलचल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BMC: 'शिंदे भी नहीं चाहते भाजपा का मेयर, होटल बना जेल...', बीएमसी महापौर पर संजय राउत के बयान से बढ़ा सस्पेंस #IndiaNews #National #Bmc #BmcMayor #BmcPolls #SanjayRaut #SubahSamachar