BMC Election Results 2026: महायुति की महाजीत पर गडकरी ने बताया कैसे जीता ठाकरे ब्रदर्स का गढ़!
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव परिणाम 2026 पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "जनता ने 5 साल के लिए हमें चुना है। जनता का विश्वास और प्रेम हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने जाति, धर्म और भाषा पर राजनीति नहीं की। हमने पूरी ईमानदारी के साथ विकास किया और विकास में किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं किया बीएमसी चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली है. इसी के साथ बीएमसी में दशकों से चले आ रहे ठाकरे परिवार का दबदबा खत्म हो गया है। वहीं महायुति को मिली जीत पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित सतम ने, "जो लोग अफवाहें फैलाकर भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें मुंबईवासियों ने अपने वोटों के जरिए करारा जवाब दे दिया है।" वे आगे कहते हैं, "महायुति महापौर चुने जाएंगे। मतगणना अभी जारी है। हमें पूरा विश्वास है कि अब तक के रुझानों को देखते हुए हम आसानी से 114 का जादुई आंकड़ा पार कर लिए हैं और बीएमसी को महायुति महापौर मिला है। बीएमसी के शीर्ष पर हिंदुत्व का भगवा झंडा लहराएगा। महायुति ने इंफ्रास्ट्रक्चर, कोस्टल रोड और मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को अपनी जीत का आधार बनाया। शिवसेना के दो गुटों (शिंदे बनाम उद्धव) में बंटने का सीधा फायदा भाजपा को हुआ। भाजपा ने उत्तर भारतीय और गुजराती मतदाताओं को साधे रखा, जबकि शिंदे गुट ने ठाकरे के मराठी वोट बैंक में सेंध लगाई। केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार होने के तर्क ने मतदाताओं को प्रभावित किया। 1997 के बाद यह पहली बार है जब शिवसेना (उद्धव गुट) के हाथ से देश की सबसे अमीर महानगरपालिका की सत्ता निकल गई है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के बावजूद वे मतदाताओं को एकजुट करने में सफल नहीं रहे। बीएमसी का वार्षिक बजट लगभग 74,400 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2025-26) है, जो कई छोटे राज्यों के कुल बजट से भी अधिक है। इस पर नियंत्रण का अर्थ है मुंबई की राजनीति और संसाधनों पर पूर्ण वर्चस्व।नतीजों के बाद अब सबकी नजरें मुंबई के नए मेयर पर हैं। महायुति की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि मुंबई का अगला मेयर भाजपा से होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने इसे 'विकास की जीत' करार दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 03:07 IST
BMC Election Results 2026: महायुति की महाजीत पर गडकरी ने बताया कैसे जीता ठाकरे ब्रदर्स का गढ़! #IndiaNews #National #2026BmcElectionsResults #AmarUjala #BmcElection2026Result #BmcElection2026Results #BmcElection2026ResultsLive #BmcElectionResult2026 #BmcElectionResults2026 #BmcElectionResults2026Live #BmcElections2026Results #BmcElectionsResults2026 #SubahSamachar
