Pratapgarh : ब्लॉक प्रमुख की पत्नी बोलीं- साजिश के तहत फंसा रहा पुलिस प्रशासन, सीएम से लगाएंगे इंसाफ की गुहार
बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उनके पति सुशील सिंह को माफिया व नशे के सौदागर के रूप में पेश कर राजनीतिक कैरियर खत्म किया जा रहा है। पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। न्यायपालिका व प्रदेश के मुख्यमंत्री ही इन्साफ दिला सकते हैं। पट्टी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में पिछले दिनों गोलीकांड और नशीली दवाओं के धंधे का आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह इन दिनों वह जेल में है। सुशील की पत्नी बबिता सिंह व बेटी उदिता और साक्षी सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक, सीओ पट्टी और कोतवाल पर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस अफसरों ने ब्लॉक प्रमुख को कार की बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया था। ऐसे में रायपुर में नशीला पदार्थ (एमडी) बरामदगी कैसे करने लगे। जिस स्थान पर एमडी छह इंच गड्ढे में बरामद होना बताया जा रहा है। उसी स्थान पर रायपुर की प्रधान ने जलभराव की समस्या को दूर कराने के लिए जेसीबी से कुछ दिन पहले मिट्टी गिरवाई था। यदि प्रमुख एमडी का कारोबार कर रहे थे तो अब तक पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। हरियाणा पुलिस ने लवीशंकर की गिरफ्तारी के बाद केवल पूछताछ की। किसी के मिलने-जुलने से कोई तस्कर नहीं बन जाता। 21 जुलाई को पट्टी में रजिस्ट्री के दौरान बाहरी लोगों ने प्रमुख पर हमला बोला। इसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई। परिवार के लोगों का कई दिनों तक उत्पीड़न किया जाता रहा। पार्टी के सदस्यों के साथ दने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग उनके साथ क्यों नहीं खड़े हो रहे। यह वह नहीं बता सकतीं। हां, वह जल्द ही सीएम योगी से मिलकर घटना की निष्पक्ष व सीबीआई जांच की मांग करेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:56 IST
Pratapgarh : ब्लॉक प्रमुख की पत्नी बोलीं- साजिश के तहत फंसा रहा पुलिस प्रशासन, सीएम से लगाएंगे इंसाफ की गुहार #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhNews #CrimeNews #SushilSinghPattiPratapgarh #SubahSamachar