पिठलोकर में इंटरलॉकिंग सड़क का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
सरधना। सरूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पिठलोकर गांव में सोमवार को नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान ने फीता काटकर सड़क का शुभारंभ किया।इस सड़क का निर्माण क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद खालिद के प्रस्ताव पर किया गया है। सड़क का निर्माण कार्य सत्तार प्रधान के घर से शुरू होकर अफजल के मकान तक कराया गया है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत और पक्की सड़क की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बेहतर होंगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच आसान होगी। इस अवसर पर सत्तार प्रधान, इस्लाम ठेकेदार, इस्माइल, मोहम्मद जीशान, फुरकान, मारूफ शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:11 IST
पिठलोकर में इंटरलॉकिंग सड़क का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन #BlockPramukhInauguratedTheInterlockingRoadInPithalokar #SubahSamachar