Agra News: परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आज से शुरू

कासगंज। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं बुधवार से शुरू होने जा रही है। सबसे पहले अमांपुर विकास क्षेत्र के बच्चे प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। न्याय पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन पूरे हो जाने के बाद अब द्वितीय चरण 12 नवंबर से शुरू होगा। अमांपुर विकास क्षेत्र की प्रतियोगिताएं आज से पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभयपुरा में होंगी। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत ने विद्यालय में तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत, सुनील आर्य, प्रेमकिशोर व ऊषा शर्मा उपस्थित रहे।ब्लॉक सहावर में 13 नवंबर को ब्लॉक के सामने खेल मैदान और ब्लॉक सिढ़पुरा में 14 नवंबर को पीआर इंटर कॉलेज के मैदान पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनके अलावा ब्लॉक सोरोंजी में 15 नवंबर को जिला स्टेडियम फरीदनगर सोरोंजी, 17 नवंबर को ब्लॉक कासगंज के मिनी स्टेडियम नगला पट्टी, 18 नवंबर को पटियाली के एसबीआर इंटर कॉलेज और 19 नवंबर को ब्लॉक गंजडुंडवारा के यूबीएच अकेडमी गंजडुंडवारा के मैदान पर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी प्राथमिक बालक वर्ग में 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी और जूनियर वर्ग में 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, योगासन, समूह गान, एकांकी, अंताक्षरी आदि में हिस्सा लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: परिषदीय स्कूलों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आज से शुरू #BlockLevelSportsCompetitionsOfCouncilSchoolsStartFromToday #SubahSamachar