Pauri News: खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 14 व 15 नवंबर को
पौड़ी। जनपद में खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 14 व 15 नवंबर को होंगी। जिला संयोजक रोशन गौड़ ने बताया कि 14 को कनिष्ठ वर्ग व 15 नवंबर को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें एकेश्वर विकासखंड की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नौगांवखाल, कोट की बिर्गेडियर बीडी जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी, वीरोंखाल की जीआईसी कॉलेज बीरोंखाल, कल्जीखाल की जीआईसी मुंडनेश्वर, पाबौ की अटल उत्कृष्ट जीआईसी पाबौ, द्वारीखाल की जीआईसी सिलोगी, नैनीडांडा की राआइंका धुमाकोट, दुगड्डा की मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार, थैलीसैंण की अटल उत्कृष्ट जीआईसी थैलीसैंण, खिर्सु एचएनबी जीआईसी देवलगढ़, जयहरीखाल की राबाइंका लैंसडौन, रिखणीखाल की राउमावि कुमाल्डी, यमकेश्वर विकासखंड की जीआईसी दिउली, पौड़ी की जीआईसी पौड़ी, पोखड़ा की जनता इंटर देवराजखाल में होंगी।प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाला छात्र दल 21 व 22 नवंबर को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, समूहगान, संस्कृत नृत्य, वाद -विवाद, आशुभाषण,श्लोक उच्चारण में स्पर्धा होगी। खंडस्तर पर गणेश पसबोला, डॉ विश्वसेन, डॉ कुलदीप, डॉ जितेंद्र, बीना गौड़, सतीश धस्माना, रविंद्र रवि, देवेंद्र प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, पंकज ध्यानी, प्रकाश चंद्र, रमेश बलूनी, सुनील धस्माना, डॉ. मनमोहन भट्ट, नागेंद्र व्यास को प्रतियोगिता में खंड संयोजक की जिम्मेदारियां दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:43 IST
Pauri News: खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 14 व 15 नवंबर को #BlockLevelSanskritCompetitionOn14thAnd15thNovember #SubahSamachar
