Bareilly News: वोटर लिस्ट के साथ आज बूथ पर मिलेंगे बीएलओ
बरेली। एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) अभियान के क्रम में रविवार को मतदाता सूची को दुरुस्त करने और पात्रों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान है। बूथ पर मतदाता सूची के साथ बीएलओ सुबह 11 से शाम चार बजे रहेंगे। वह बूथ क्षेत्र में लोगों से संपर्क करेंगे और उन्हें मतदाता सूची में दर्ज नाम पढ़कर सुनाएंगे। बीएलओ के पास मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, संशोधन और अपात्र का नाम हटाने वाले फाॅर्म भी उपलब्ध होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि एसआईआर अभियान के क्रम में 18, 31 जनवरी व एक फरवरी जनपद स्तर पर विशेष अभियान चलेगा। इन विशेष अभियान तिथियों में दावा-आपत्ति भी प्राप्त किए जाएंगे। दावा-आपत्ति फरवरी तक स्वीकार होंगे। उन्होंने बताया कि बीएलओ के पास प्रकाशित आलेख मतदाता सूची भी रहेगी। विशेष अभियान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जहां मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता की जाएगी। अभियान में सभासदों, प्रधानों एवं स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के बाद से नाम बढ़वाने के लिए 58,821 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके संबंध में कार्रवाई चल रही है। इसमें सबसे अधिक 14,809 फाॅर्म बरेली नगर विधानसभा क्षेत्र से आए हैं, जबकि सबसे कम आंवला विधानसभा क्षेत्र से 2671 आवेदन मिले हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:04 IST
Bareilly News: वोटर लिस्ट के साथ आज बूथ पर मिलेंगे बीएलओ #BLOWillMeetAtTheBoothTodayWithVoterList #SubahSamachar
