ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तस्वीरें: सायरन की आवाज और धमाकों का शोर... दस मिनट अंधेरे में डूबे रहे शहर
आतंकी हमले, युद्ध आदि के खतरों के मद्देनजर शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बरेली समेत मंडल के सभी जिलों में मॉकड्रिल हुई। शाम छह बजे पूरा शहर 10 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया। इस दौरान सायरन की आवाज और धमाकों का शोर गूंजता रहा। शाम छह बजे जजी, कलक्ट्रेट समेत सभी सरकारी कार्यालय, बाजार, रिहायशी इलाके और प्रमुख चौराहे अंधेरे में डूब गए। कलक्ट्रेट परिसर में पूर्वाभ्यास किया गया। मॉकड्रिल के दौरान लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए। मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, माचिस के इस्तेमाल पर भी नजर रखी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 07:39 IST
ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तस्वीरें: सायरन की आवाज और धमाकों का शोर... दस मिनट अंधेरे में डूबे रहे शहर #CityStates #Bareilly #Budaun #Pilibhit #Shahjahanpur #LakhimpurKheri #Blackout #MockDrill #SubahSamachar
