Udaipur News: हादसों के हाईवे पर बड़ा एक्शन, गोगुंदा-पिंडवाड़ा रोड से हटेंगे ब्लैक स्पॉट, 99 करोड़ की मंजूरी
उदयपुर में हादसों के हाईवे के नाम से कुख्यात गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर अब राहत के दिन आने वाले हैं। केंद्र सरकार ने इस मार्ग के ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए 99 करोड़ 50 लाख रुपये की मंजूरी दी है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन खतरनाक स्थानों को सुधारने का काम शुरू हो गया है। जिले के 6 ब्लैक स्पॉट पर यह कार्य किया जाएगा। पिछले 5 महीनों में लगभग हर हफ्ते इस हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। कभी ठेकेदार की लापरवाही तो कभी सड़क की खराब स्थिति ने कई जिंदगियां छीन लीं। उदयपुर से बेकरिया तक तकनीकी खामियों और अवैज्ञानिक निर्माण को हादसों का बड़ा कारण माना गया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर बने कई कट भी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह हैं। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:जोधपुर में पेंट्स की दुकान-गोदाम में भीषण आग, धमाकों से दहशत; पांच दमकल गाड़ियां मौके पर जुटीं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को इस समस्या से अवगत कराया गया था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और 48 पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यों के लिए मंजूरी दी। अब इन स्थानों पर सुधार का काम शुरू हो गया है। सांसद ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भी पांच ब्लैक स्पॉट सुधार के लिए प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, जिनकी स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है। इन स्थानों पर होगा सुधार कार्य- भादवी गुढ़ा: पहाड़ी काटकर सड़क चौड़ी की जाएगी। गोगुंदा (जगलिया महुड़ी) और बेकरिया (पिलका): ब्रिज निर्माण किया जाएगा। मालवा चौरा टनल के आगे: मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। इन कार्यों का उद्देश्य गाड़ियों को सड़क से बाहर जाने या रॉन्ग साइड में आने से रोकना है, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 12:05 IST
Udaipur News: हादसों के हाईवे पर बड़ा एक्शन, गोगुंदा-पिंडवाड़ा रोड से हटेंगे ब्लैक स्पॉट, 99 करोड़ की मंजूरी #CityStates #Rajasthan #Udaipur #Gogunda-pindwaraRoad #Gogunda-pindwaraNationalHighway #UdaipurMpDr.MannalalRawat #CentralGovernment #Udaipur-ahmedabadHighway #ImprovementWorkOnTheHighway #SubahSamachar