AMU: कैंपस में लहराए काले झंडे, लगे लेकर रहेंगे आजादी के नारे, नौवें दिन बारिश में भी डटे रहे विद्यार्थी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में शुल्क वृद्धि के विरोध में चल रहे धरने पर 10 अगस्त को बारिश के बीच भी छात्र डटे रहे। इस दौरान मौलाना आजाद लाइब्रेरी से धरना स्थल बाब-ए-सैयद तक छात्र-छात्राओं ने विरोध मार्च निकाला। यहां काले झंडे लहराए गए और एएमयू का तराना गूंजा। लेकर रहेंगे आजादी के नारे भी लगते रहे। शुल्क वृद्धि के विरोध में विद्यार्थियों का आंदोलन पिछले नौ दिनों से जारी है। शनिवार को वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने हैबिटेट सेंटर से जुलूस की शक्ल में धरने में शामिल होने का एलान किया था। इसके चलते वीमेंस काॅलेज और कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के पास पुलिस फोर्स तैनात रही। कुछ छात्राएं बाब-ए-सैयद पहुंच गईं। छात्र कैफ हसन ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने जो जांच समिति बनाई है उसमें महिला सदस्य नहीं है। छात्रा अलीशा सैफी ने कहा कि हमें महिला कुलपति से और भी ज्यादा उम्मीद थी। छात्रा सादिया आफताब ने आरोपों की पूरी स्वतंत्रता के साथ आंतरिक शिकायत समिति से जांच कराने की मांग की है। रविवार को दोपहर 2:45 बजे तेज बारिश में भी छात्र-छात्राएं धरना स्थल पर डटे रहे। कुलपति और प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: कैंपस में लहराए काले झंडे, लगे लेकर रहेंगे आजादी के नारे, नौवें दिन बारिश में भी डटे रहे विद्यार्थी #CityStates #Aligarh #AmuStudentProtestsFeeHike #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #LekeRahengeAzadi #SubahSamachar