Meerut: काशी टोल प्लाजा पर भाकियू का हल्ला-बोल! कई लाइनों को फ्री कर धरने पर बैठे, अभद्रता का आरोप

मेरठ के परतापुर स्थित मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। संगठन ने आरोप लगाया कि बुधवार देर रात दिल्ली से लौटते समय भाकियू के जिला उपाध्यक्ष सनी सिसोला और उनके परिवार की महिलाओं के साथ टोल कर्मचारी ने अभद्रता की। टोल लाइनें 8, 9 और 10 की गईं फ्री जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता सुबह टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध जताते हुए टोल बूथ संख्या 8, 9 और 10 को फ्री कर दिया। इस दौरान दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहन बिना शुल्क के गुजरते रहे। यह भी पढ़ें:दुल्हनिया ठग:शादी के 10 दिन बाद ढाई लाख के जेवर-नकदी लेकर फरार, सास ने दूल्हे को पहचानने से किया इनकार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: काशी टोल प्लाजा पर भाकियू का हल्ला-बोल! कई लाइनों को फ्री कर धरने पर बैठे, अभद्रता का आरोप #CityStates #Meerut #भाकियूप्रदर्शन #काशीटोलप्लाजाहंगामा #मेरठन्यूज़ #टोलप्लाजाविवाद #BkuProtest #KashiTollPlaza #FarmerAgitation #TollLaneFree #MeerutNews #SubahSamachar