भाकियू इंडिया का धरना एक दिन के लिए स्थगित

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया की ओर से सदर तहसील पर सोमवार से किया जाने वाला अनिश्चितकालीन धरना एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक राणा ने बताया कि संगठन की ओर से दस सितंबर को कमिश्नरी पर प्रदर्शन कर धरने की बात कही गई थी। पांचली खुर्द में ग्राम सभा की करोड़ो की कीमत की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला उठाया गया था। इस मामले में अब अधिकारियों की ओर से संगठन के पदाधिकारियों को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया गया है। सोमवार को वार्ता के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। यह निर्णय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर के निर्देशन में लिया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भाकियू इंडिया का धरना एक दिन के लिए स्थगित #BKUIndia'sStrikePostponedForADay #SubahSamachar