पंजाब में आतंकी हमलों की साजिश को नाकाम: राजस्थान से बीकेआई के पांच आतंकी पकड़े, इनमें तीन नाबालिग

काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार ये आतंकी बीती सात अगस्त को नवांशहर में ठेके पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठे बीकेआई संचालक हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देशों पर विदेश आधारित हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर संचालित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हथियारों की रिकवरी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल भी हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक नरोलिया, सोनू कुमार उर्फ काली और तीन नाबालिगों के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं। डीजीपी ने बताया कि इन आरोपियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड हमले करने का काम सौंपा गया था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। मामले की जांच जारी है ताकि मॉड्यूल से जुड़े और भी आरोपियों का पता लगाया जा सके। रिकवरी ऑपरेशन में आरोपी के पैर में लगी गोली एआईजी सीआई जालंधर नवजोत माहल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन पांचों को राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि फॉलो-अप रिकवरी ऑपरेशन के दौरान आरोपी सोनू उर्फ काली ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल को तुरंत एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 324(5), 61(2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत थाना सिटी नवांशहर में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में आतंकी हमलों की साजिश को नाकाम: राजस्थान से बीकेआई के पांच आतंकी पकड़े, इनमें तीन नाबालिग #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #BabbarKhalsaInternational #TerroristAttack #SubahSamachar