Meerut News: संगठन को मजबूत बनाने का भाजपाइयों से आह्वान किया

संवाद न्यूज एजेंसीमाछरा। भाजपा विधानसभा क्षेत्र किठौर की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मेरठ के प्रभारी मनोनीत मानसिंह गोस्वामी रहे। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और सदस्यों को जोड़ने का भाजपाइयों से आह्वान किया। कार्यक्रम में देवेंद्र गुर्जर एवं पूर्व विधायक पर टिप्पणी करने पर विवाद हो गया। विवाद को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व मेरठ प्रभारी ने सत्यवीर त्यागी को समझा बुझाकर निपटाया।मेरठ-गढ़ मार्ग पर रजपुरा ब्लॉक क्षेत्र के सिसौली मंडल के वीनस गार्डन हसनपुर कदीम में किठौर विधानसभा की विशेष गहन पुनरीक्षण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व मेरठ प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त करने और नए मतदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदाता सूची में नाम जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के नाम जुड़वाने में सहयोग करें। कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। इस दौरान भंवर सिंह तोमर, माछरा मंडल अध्यक्ष कृष्ण त्यागी, महेश प्रजापति, मुनेश त्यागी, नितिन त्यागी, सुमित राणा, कौशल चौहान, वीरेंद्र भाटी चेयरमैन, संदीप खटाना, धर्मेंद्र खटाना, प्रदीप गुप्ता, शिवकुमार, हरवीर सिंह, सोनू तोमर, मनोज शर्मा आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: संगठन को मजबूत बनाने का भाजपाइयों से आह्वान किया #BJPWorkersUrgedToStrengthenTheOrganization #SubahSamachar