UP: सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आरोपी गिरफ्तार
यूपी के श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। घटना मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालबोझा के मजरा दरवेश गांव की है। गांव निवासी दिलशाद सलमानी ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। पोस्ट के वायरल होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इससे तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी होने पर भाजपा युवा मोर्चा जमुनहा के मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने इसकी सूचना जिलाध्यक्ष हरिओम तिवारी को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मल्हीपुर थाने पहुंचे। वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार करके जेल भेजा। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के अपमान को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:27 IST
UP: सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Shravasti #Lucknow #UttarPradesh #ShravastiPolice #SubahSamachar