UP: 'मेरी मौत के जिम्मेदार जिलाध्यक्ष होंगे', भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने जताया जान का खतरा; पोस्ट हुआ वायरल
अनुशासित होने का दावा करने वाली पार्टी भाजपा के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। पार्टी के एक मंडल अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट कर जिला संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। साथ ही जिलाध्यक्ष से जान का खतरा जताया। वहीं जिलाध्यक्ष ने प्रकरण को गंभीरता से न लेने की बात कही। अछनेरा देहात मंडल अध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट लिखा गया कि आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं। उन्होंने लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया होंगे। साथ ही आरोप लगाया कि पौनिया दलालों के साथ मिले हुए हैं। कौशल प्रताप सिंह के वेरीफाइड अकाउंट की यह पोस्ट फिलहाल डिलीट हो गई है। हालांकि, उन्होंने इसके बाद दो और पोस्ट कर संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि फतेहपुर सीकरी विधानसभा में छह मंडल अध्यक्ष हैं, बस देखना है कि संगठन के कितने अध्यक्ष हैं। साथ ही दूसरी पोस्ट में लिखा कि देखना है कि संगठन हावी रहता है या पर्सनल लोग। मंडल अध्यक्ष की पोस्ट के बाद पार्टी में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पार्टी का एक धड़ा इसे गुटबाजी से जोड़ रहा है। वहीं, दूसरा धड़ा संगठन की मौजूदा कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। वहीं इस बारे में जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी नेता ने किन हालात में और क्यों ऐसी पोस्ट लिखीं, इसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते। पार्टी नेता से बात कर जो भी गलतफहमी है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 20:06 IST
UP: 'मेरी मौत के जिम्मेदार जिलाध्यक्ष होंगे', भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने जताया जान का खतरा; पोस्ट हुआ वायरल #CityStates #Agra #BjpUp #PrashantPoniaAgra #SubahSamachar
