Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं का डाटा प्रबंधन करेगी भाजपा

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ के मतदाताओं से लेकर योगी मोदी सरकार की योजनाओं का डाटा प्रबंधन करेगी। 18 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में होने वाली बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को डाटा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा बूथ के मतदाताओं का पूरा डाटा बैंक तैयार करेगी। मतदाताओं के साथ मोदी योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी डाटा जुटाया जाएगा। ये भी पढ़ें - आम चुनावों से पहले खास सम्मेलन करेगी कांग्रेस, बनाई संगठन को विस्तार देने की रणनीति ये भी पढ़ें - दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में अलर्ट, नगर में सघन चेकिंग अभियान जारी जिले के मतदाताओं का जातीय समीकरण, बूथ से लेकर प्रदेश तक कार्यकर्ताओं और प्रभारियों, विचार परिवार के संगठन से जुड़े सदस्यों का भी ब्यौरा संकलित किया जाएगा। जिला स्तर पर पार्टी के कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक उपयोग करने और सोशल मीडिया के जरिये लोगों जुड़े रहने का मंत्र दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बूथ के मतदाताओं का डाटा प्रबंधन करेगी भाजपा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #UpBjp #LokSabhaElection2024 #SubahSamachar