Lakhimpur Kheri: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण हुआ देश का बंटवारा

लखीमपुर शहर के एक पैलेस में भाजपा की ओर से बृहस्पतिवार को विभाजन-विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश का बंटवारा हुआ और विभाजन के कारण लाखों परिवार उधर से इधर आए और इधर से उधर गए। सब जानते हैं कि यह लोग कौन थे। लाखों परिवार विभाजन का दंश आज भी अपने परिजनों को खोकर झेल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्रासदी को नई पीढ़ी के लिए 14 अगस्त को पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया। विधायक पूजा पाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी से नाराज चल रही थीं। उनके परिवार व पति को अराजकता का सामना करना पड़ा था। राजू पाल विधायक थे। जिस प्रकार से उनकी नृशंस हत्या माफिया द्वारा की गई थी। योगी सरकार ने माफिया का समूल नाश किया। इससे प्रभावित होकर पूजा पाल हमारे साथ आईं। हमने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर बांटने वाले लोग विदेशी एजेंडा चला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण हुआ देश का बंटवारा #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #VibhajanVibhishikaSmritiDiwas #Bjp #BhupendraChaudhary #SubahSamachar