Bareilly: भाजपा ने निकाली एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री बोले- सरदार पटेल का जीवन देश की अखंडता के लिए प्रेरक
बरेली के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में बुधवार को आयोजित सभा में जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन दर्शन देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरक है। युवा पीढ़ी को सरदार पटेल से सीख लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए आगे आना चाहिए। यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती और देश कई चुनौतियों से बच जाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र बन रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के क्रम में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार के नेतृत्व में शहर विधानसभा क्षेत्र में एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा शिवाजी चौक (शील चौराहा) से शुरू होकर एमवी इंटर कॉलेज तक गई। पदयात्रा का व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि आज उस महान व्यक्तित्व की 150वीं जयंती मनाई जा रही है, जिनको इस देश की एकता का सूत्रधार कहा जाता है। महापौर उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलए संजीव अग्रवाल, अनिल सक्सेना, श्रुति गंगवार, देवेंद्र जोशी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:01 IST
Bareilly: भाजपा ने निकाली एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री बोले- सरदार पटेल का जीवन देश की अखंडता के लिए प्रेरक #CityStates #Bareilly #UnityMarch #SardarPatel #Bjp #JpsRathore #SubahSamachar
