Bharat Jodo Yatra: भाजपा ने ट्वीट कर राहुल की टी शर्ट पर किया तंज, द कैट इस आउट ऑफ द बैग

राहुल गांधी की टी-शर्ट इस वक्त न केवल चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि विरोधी भी इस पर चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में भी राहुल सफेद रंग की टी-शर्ट पहने नजर आए। राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में तो यह तक कह दिया कि इस टी-शर्ट से न केवल विरोधियों में बेचैनी है बल्कि उन्हें उनकी माता सोनिया गांधी से भी सर्दी में केवल टी-शर्ट पहनकर घूमने के लिए डांट पड़ चुकी है। इसी कड़ी में अब दिल्ली के पूर्व विधायक भाजपा नेता मनजिंद्र सिंह सिरसा ने ट्विट कर राहुल गांधी की टी-शर्ट पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी की टी शर्ट के कॉलर को जूम करते हुए एक क्लोज-अप तस्वीर ट्विट कर लिखा है कि कांग्रेस नेता अपनी टी-शर्ट के अंदर थर्मल पहनते हैं। राहुल की स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट ने उनके झूठ और नकली कथन को उजागर कर दिया है। सर्दियों में ठंड लगना सामान्य है, यह और कुछ नहीं बल्कि नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने की नौटंकी है। ट्विट में सिरसा ने यह भी लिखा कि द कैट इस आउट ऑफ द बैग यानी बिल्ली बैग से बाहर आ गई है। टी-शर्ट के चक्कर में मां से पड़ी डांट राहुल गांधी ने कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर यात्रा करने के सवाल पर कहा कि उनकी टी-शर्ट से कई लोगों को आपत्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि यह टी-शर्ट इतनी पापुलर हो गई है कि इसके चक्कर में उन्हें उनकी मम्मा (सोनिया गांधी) से भी डांट पड़ चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bharat Jodo Yatra: भाजपा ने ट्वीट कर राहुल की टी शर्ट पर किया तंज, द कैट इस आउट ऑफ द बैग #CityStates #Karnal #Haryana #BharatJodoYatra #भारतजोड़ोयात्रा #कांग्रेसकीभारतजोड़ोयात्रा #राहुलगांधी #KarnalNews #KarnalNewsToday #HaryanaNews #HaryanaNewsInHindi #BharatJodoYatraInHaryana #BharatJodoYatraInHaryanaRouteMap #BharatJodoYatraInHindi #BharatJodoYatraIndiaToday #BharatJodoYatraNews #RahulGandhi #RahulGandhiBharatJodoYatra #RahulGandhiBharatJodoYatraRoute #RahulGandhiBharatJodoYatraTodayLive #SubahSamachar