BJP Meeting: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 जनवरी से, बढ़ सकता है पार्टी अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 जनवरी से दिल्ली में होगी। इसमें पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार की मंजूरी दी जा सकती है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पार्टी के प्रमुख संगठनात्मक निकाय की बैठक में विभिन्न राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। सूत्रों ने बताया किभाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। बैठक में जी-20 की भारत की अध्यक्षता को लेकर सरकार की ओर से तैयार देशव्यापी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श की संभावना है। पार्टी इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करेगी। नड्डा का तीन वर्ष का कार्यकाल इस महीने हो रहा है पूरा भाजपा अध्यक्ष के रूप में नड्डा का तीन वर्ष का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 04:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP Meeting: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 जनवरी से, बढ़ सकता है पार्टी अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल #IndiaNews #National #BjpMeeting #SubahSamachar