UP Politics: 'सबूत दें या फिर माफी मांगें राहुल गांधी...', भाजपा सांसद जगदंबिका पाल बोले- भ्रम फैलाना बंद करें

चुनाव आयोग पर विपक्ष के लगातार हमलावर रहने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लगातार कह रहा है कि राहुल गांधी या विपक्षी नेता 'SIR' को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेता देश से झूठ बोल रहे हैं। जिस तरह से वे मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें या तो सबूत देना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए। सांसद ने आगे कहा कि चुनाव आयोग लगातार उनसे हलफनामा मांग रहा है। लेकिन, आप सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किसी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। वे उस संवैधानिक संस्था को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग की वजह से ही आज अखिलेश यादव सांसद बने हैं। 'देश को शर्मिंदा न करें राहुल गांधी' उसी चुनाव आयोग की वजह से ही आज हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में राहुल गांधी की सरकार है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास SIR के मुद्दे पर देश में फैलाए जा रहे भ्रम का कोई सबूत है, तो वे उसे या तो भारतीय संसद में अध्यक्ष के सामने पेश करें, या फिर उस चुनाव आयोग को दें, जिस पर वे आरोप लगा रहे हैं। वरना वे देश को शर्मिंदा न करें। #WATCH | Lucknow: BJP MP Jagdambika Pal says, quot;The Election Commission is continuously saying that Rahul Gandhi or the opposition leaders who are trying to spread confusion in the country about SIR, are lying to the country and the way they are trying to mislead the voters, they… pic.twitter.com/eF2LT3IW4vmdash; ANI (@ANI) August 18, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Politics: 'सबूत दें या फिर माफी मांगें राहुल गांधी...', भाजपा सांसद जगदंबिका पाल बोले- भ्रम फैलाना बंद करें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HindiNews #PoliticsNews #UpPoliticsNewsToday #UpTodayNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar