Jaipur News: डिम्पल यादव के पहनावे पर जमाल सिद्दीकी की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, बेनीवाल ने बताया निंदनीय

विवादित बयानबाजी से एक बार फिर राजनीति गर्माने लगी है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव पर गंभीर और विवादित टिप्पणी की है। जमाल सिद्दीकी ने जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए बोले- बहन डिम्पल यादव का जो पहनावा था, वह बाहर समाज में स्वीकार्य है लेकिन मस्जिद में वह बिल्कुल अस्वीकार्य है। उस पहनावे में उनके शरीर के कुछ अंग दिख रहे थे, जो इस्लामिक मर्यादाओं के विरुद्ध है। ये भी पढ़ें:Jhunjhunu:खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर बरसाए पत्थर, फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर और आरोपी छुड़ाने की कोशिश सिद्दीकी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव और उनका परिवार मस्जिद में पार्टी कर रहे थे, चाय-नाश्ता हो रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 तारीख को डिम्पल यादव अपने भाई और पति के साथ मस्जिद के उस हिस्से में गईं, जहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने इस घटना को मुस्लिम समुदाय के अपमान से जोड़ते हुए कहा कि इन लोगों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के लिए बंधक बनाकर रखा है लेकिन अब मुसलमान बंधक नहीं रहेगा। जमाल सिद्दीकी ने यह भी कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि हमें आज भी हिंदू और मुसलमान के चश्मे से देखा जाता है, जबकि हमारी असली पहचान यह है कि हम भारतीय हैं और भारत माता की संतान हैं। सिद्दीकी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह भाजपा नेताओं की हताशा है, क्योंकि उन्हें अपनी हार साफ नजर आ रही है। डिम्पल यादव एक सभ्य महिला हैं और संस्कारित परिवार से आती हैं। किसी भी महिला पर इस प्रकार की टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रपति अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: डिम्पल यादव के पहनावे पर जमाल सिद्दीकी की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, बेनीवाल ने बताया निंदनीय #CityStates #Jaipur #Rajasthan #SamajwadiParty #AkhileshYadav #DimpleYadav #BjpMinorityMorcha #ControversialRemarks #NationalPresident #JamalSiddiqui #SubahSamachar