Bijnor News: विधायक के खिलाफ धरने पर भाजपा महिला मोर्चा

विधायक के खिलाफ धरने पर भाजपा महिला मोर्चा- डीएफओ से विधायक के पीए ने की अभद्रता, धरने पर महिला मोर्चा- डीएफओ ने उच्चाधिकारियों और एसपी को लिखा पत्र, बोले अभद्रता हुई और दबाव डाला गया- अमानगढ़ के पास निर्माण को लेकर चल रहा है मामला, लखनऊ के नेता और बड़े अफसर भी दिनभर लेते रहे जानकारीफोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। अमानगढ़ के पास हो रहे निर्माण के मामले को लेकर उपजे विवाद ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। इस मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान करीब सौ महिलाओं के साथ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं और बढ़ापुर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं, शाम होते होते डीएफओ बिजनौर ने भी एसपी और विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर स्वयं के साथ अभद्रता होने और फर्जी तहरीर के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा डाला। उधर, लखनऊ के कुछ नेता और बड़े अफसर भी दिनभर इस पूरे मामले में जानकारी जुटाते रहे। अमानगढ़ के पास एक निर्माण को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। सोमवार को वह करीब सौ महिलाओं के साथ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गईं। उन्होंने डीएम के नाम एक ज्ञापन भी लिखा, जिसमें कहा कि उनका दामाद लव कुमार निवासी अहीरपुर जंगल थाना रेहड़ में अपने खेत में घर बना रहा था। उन्होंने बढ़ापुर विधायक सुशांत और उनसे जुड़े लोगों पर निर्माण में हिस्सेदारी लेने के लिए दबाव बनाने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया। धरने के दौरान रेहड़ थाना पुलिस पर भी कई आरोप लगाए। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मामले में सोमवार को एक और बड़ा मोड़ यह आया कि अब डीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने एक पत्र एसपी बिजनौर और वन संरक्षक मुरादाबाद को लिखा है। जिसमें विधायक बढ़ापुर के व्यक्तिगत सहायक पर अभद्रता करने और मकान स्वामी के खिलाफ फर्जी तहरीर देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके बाद राजनीति गलियारे में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। खुलकर सामने आई जिले में भाजपा नेताओं में गुटबंदीजिले में भाजपा नेताओं के बीच गुटबंदी दिखने का यह पहला मामला नहीं है। जिला पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला उठने के दौरान भी यह साफ दिखी थी। अब फिर से अमानगढ़ में निर्माण के बहाने गुटबाजी सामने आ गई है। जहां एक पक्ष धरना दे रहा है, उनके पीछे भी जिले के कुछ बड़े नेताओं का सहयोग बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बढ़ापुर विधायक खुलकर दूसरे गुट पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि जिले का संगठन अभी इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक के निजी सहायक रोका : डीएफओडीएफओ डॉ. अनिल पटेल ने बताया कि दो दिन पहले जब वह मौके का निरीक्षण करने गए तो बढ़ापुर विधायक के निजी सहायक ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उनके साथ अभद्रता की और फर्जी तहरीर देने के लिए दबाव बनाया। पत्र में इसके अलावा यह भी आशंका जताई कि जो डिप्टी रेंजर की ओर से तहरीर दिलवाई गई है, उसमें भी दबाव बनाया जा सकता है। डिप्टी रेंजर को मेडिकल कराने बिजनौर ले आए कुछ लोगडीएफओ डॉ.अनिल पटेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अमानगढ़ वन रेंज के डिप्टी रेंजर को कुछ लोग मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल ले आए। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई, क्योंकि उनके साथ कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था। इसके बाद उन्हें वापिस भेजा गया। दोनों पक्षों से बात की जाएगी : सुभाष वाल्मीकिभाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने बताया कि इस प्रकरण की आज ही जानकारी हुई है। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनीता चौहान से इस संबंध में बात हो गई है, बढ़ापुर विधायक से भी बात की जाएगी। तभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। भाजपा के ही लोग कर रहे छवि धूमिल : सुशांत सिंह बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने बताया कि जो आरोप लग रहे हैं, वह गलत हैं। रही बात डीएफओ के साथ अभद्रता के आरोप की तो वह भी पूरी तरह गलत हैं। उस दिन जो बात हुई, पुलिस अधिकारियों के सामने थाने में हुई। असल में कुछ लोग उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह मामला राजनीति हो गया है। इसमें एक खास गुट यह करा रहा है। डीएफओ अपनी बात पलट रहे हैं, तो यह शंका पैदा कर रहा है। व्यावसायिक निर्माण को घर बताकर अधिकारी क्या करना चाह रहे हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए। ---------------------------अमानगढ़ मामले में कूदी भाकियू चढूनीबिजनौर। भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष छात्रपाल सिंह ने एसडीएम बिजनौर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि अमानगढ़ के पास जो निर्माण विवाद चल रहा है, उस मामले में प्रशासन को दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। आगे कहा कि इस मामले में मकान गिराने वालों पर कार्रवाई न हुई तो 20 जनवरी को कलक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। एसपी पूर्वी ने विवादित निर्माण का निरीक्षण कियाफोटोरेहड़। केहरिपुर जंगल के विवादित निर्माण के मामले को लेकर एसपी पूर्वी ने मौके का निरीक्षण किया। दो दिन पूर्व केहरिपुर जंगल मे हुए विवादित निर्माण के मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर स्थिति सामान्य है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। निर्माण कार्य बंद है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज परमार, एसआई पल्वेंद्र सिंह, धनवान सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: विधायक के खिलाफ धरने पर भाजपा महिला मोर्चा #BJPMahilaMorchaWorkersSitOnDharnaAgainstMLAOfHerOwnParty #SubahSamachar