Punjab News: भाजपा में ही राम रहीम की पैरोल का विरोध, सुनील जाखड़ बोले- जवाब पार्टी व सरकार को देना होगा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बार-बार पैरोल दिए जाने के कारण आलोचना झेल रही भाजपा को अब पार्टी के भीतर से भी विरोध झेलना पड़ रहा है। पंजाब भाजपा के नेता सुनील जाखड़ ने दो दिन पहले हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह मामला उठाया और सीनियर नेताओं को सचेत किया कि भले ही डेरामुखी को अदालत से पैरोल दी जा रही है लेकिन जनता को जवाब पार्टी और सरकार को ही देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि डेरामुखी को पैरोल से पूरा पंजाब भाजपा की तरफ देख रहा है और पंजाब के लोगों को जवाब देना होगा। जाखड़ ने सीनियर नेतृत्व से कहा कि इस मामले को हलके में न लें क्योंकि आम लोग इसे भूलेंगे नहीं और अगर यह मामला गंभीर न लगता हो तो शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से पूछकर देख लें कि डेरामुखी से निकटता के कारण उनकी पार्टी को क्या परिणाम भुगतने पड़े हैं। जाखड़ ने कहा कि सुखबीर बादल का इस पर यही जवाब होगा कि हमें सिरसा वाला बाबा ही ले डूबा। गौरतलब है कि डेरामुखी को लगातार चौथी फिर 40 दिन की पैरोल दी गई है। डेरामुखी को पिछले साल 15 अक्तूबर को 40 दिन की पैरोल मिली थी, जो 25 नवंबर को खत्म हो गई थी। डेरामुखी को बार-बार पैरोल मिलने के मामले में पंजाब के सिख संगठन सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस बीच, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने कहा है कि इससे साफ है कि भाजपा सरकार डेरा प्रमुख से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: भाजपा में ही राम रहीम की पैरोल का विरोध, सुनील जाखड़ बोले- जवाब पार्टी व सरकार को देना होगा #CityStates #Chandigarh #Punjab #RamRahim #PunjabBjp #PunjabLatestNews #BjpLeaderSunilJakhar #डेरासच्चासौदा #PunjabNewsInHindi #RamRahimParole #SubahSamachar