Delhi: पाकिस्तान से भाजपा नेता जय भगवान गोयल को धमकी भरी कॉल, खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताया; मामला दर्ज
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल को पाकिस्तान से धमकी भरी कॉल मिली है। दिल्ली पुलिस ने शाहदरा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए पत्र के अनुसार, कॉल करने वाले ने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताते हुए गोयल से उनके बेटों के बारे में जानकारी मांगी। गोयल आपत्ति जताने पर कॉलर ने धमकाया कि बहुत हिन्दू-मुस्लिम करते हो, ठीक कर देंगे और कॉल काट दी। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने, सिर कलम करने, बम से उड़ाने, परिवार को खत्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर धमकियां मिल चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन पर जानलेवा हमला भी हो चुका है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बेदी ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि इस धमकी भरी कॉल की जांच की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 05:56 IST
Delhi: पाकिस्तान से भाजपा नेता जय भगवान गोयल को धमकी भरी कॉल, खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताया; मामला दर्ज #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiCrime #DelhiHindiNews #SubahSamachar