Kannauj News: तहसीलदार से भाजपा नेत्री ने की अभद्रता

छिबरामऊ। समाधान दिवस के दौरान खनन की अनुमति पर हस्ताक्षर न करने पर भाजपा नेत्री और पति ने तहसीलदार से अभद्रता की। अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने भाजपा नेत्री ने गालीगलौज की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेत्री और पति को हिरासत में ले लिया। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू की है। भाजपा नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार अनिल कुमार सरोज अन्य अधिकारियों के साथ शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान सौरिख क्षेत्र की भाजपा महिला मोर्चा की जिलामंत्री बबिता सिंह पति मुशर्रफ के साथ मौके पर पहुंच गई। खनन की अनुमति लेने के लिए कागजों को मेज पर रखते हुए तहसीलदार से हस्ताक्षर कर अनुमति देने की मांग की। इस पर तहसीलदार के मना कर दिया तो दोनों ने अभद्रता शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर मारपीट तक की नौबत आ गई। अधिकारियों ने बीच में पड़कर मामला शांत करा दिया। इधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बबिता सिंह और पति मुशर्रफ को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। शाम को कोतवाली पहुंच कर तहसीलदार ने बबिता सिंह और पति मुशर्रफ के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मौके पर कई भाजपा नेताओं के पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि तहसीलदार की तहरीर पर धारा 504, 506, 352, 389, 500, 353 व एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई गई है। वहीं भाजपा नेत्री बबिता सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।--------------------------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bjp Report Husband Co Arrest



Kannauj News: तहसीलदार से भाजपा नेत्री ने की अभद्रता #Bjp #Report #Husband #Co #Arrest #SubahSamachar