मुरादनगर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कैंटर से भाजपा नेता लोकेश ढोडी की मौत, चालक फरार; परिजन साजिश जताते

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर नमो भारत ट्रेन स्टेशन के समीप सोमवार दोपहर एक बेकाबू कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाजपा नेता लोकेश कुमार ढोड़ी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है। मोदीनगर की गोविंदपुरी स्थित छोटी मार्केट कॉलोनी निवासी भाजपा नेता लोकेश कुमार ढोड़ी (63 वर्ष) आरटीआई एक्टिविस्ट थे और वह चार बार मोदीनगर नगर पालिका के सभासद रहे थे। भाई युवराज ढोडी ने बताया कि लोकेश कुमार ढोडी सोमवार को बाइक से गाजियाबाद न्यायालय गए थे। दोपहर करीब एक बजे वह बाइक द्वारा मोदीनगर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुरादनगर स्थित नमो भारत ट्रेन स्टेशन के समीप पहुंचे तभी एक बेकाबू कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लोकेश कुमार ढोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोकेश कुमार ढोडी को उपचार के लिए मुरादनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। वहीं, एसीपी मसूरी का कहना है कि अभी घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। सीएचसी पर लगा जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा सोमवार दोपहर जैसे ही भाजपा नेता लोकेश ढोड़ी की मौत की खबर मोदीनगर पहुंची तो नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मोदीनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विनोद वैशाली और बड़ी संख्या में सभासद मुरादनगर सीएचसी पहुंचे। मुरादनगर के भी कई जनप्रतिनिधि सीएचसी पहुंच गए। सीएचसी पर जनप्रतिनिधियों को जमावड़ा लग गया। उन्होने लोकेश कुमार ढोडी के परिजनों को ढांढस बंधाया। चेयरमैन विनोद वैशाली ने कहा कि मोदीनगर ने एक ईमानदार जनप्रतिनिधि,समर्पित समाज सेवी और होनहार नेता खो दिया है। परिजनों ने जताई साजिश की आशंका भाजपा नेता लोकेश कुमार ढोडी आरटीआई एक्टिविस्ट भी थे। उनके निशाने पर कुछ औद्योगिक घराने और अवैध कॉलोनी काटने वाले कोलोनाइजर थे। लोकेश कुमार ढोडी के भाई युवराज ढोडी ने घटना को साजिश बताया। आरोप लगाया कि लोकेश कुमार ढोडी से कुछ लोग रंजिश रखते है। उन पर पहले भी कई बार हमले हो चुके है। जिन्हें सड़क हादसों को रूप दिया गया था। एक कोलोनाइजर के करीबी ने लगभग पांच माह पूर्व उन्हें जान से मारने की धमकी थी। उन्होने भाई लोकेश कुमार ढोडी की हत्या की आशंका व्यक्त की। उधर लोग सोशल मीडिया पर भी लोकेश कुमार ढोड़ी की सड़क हादसे में मौत पर सवाल उठा रहे है। लोगों ने सोशल मीडिया पर हादसा या हत्या के शीषर्क से मुहिम चलाकर इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। जान से मारने की धमकी लोकेश कुमार ढोडी ने मोदीनगर के हापुड़ मार्ग पर मंगलवार विहार कॉलोनी के पास काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी की शिकायत की थी। लोकेश कुमार ढोडी की शिकायत पर जीडीए ने कार्रवाई की मगर कार्रवाई के कुछ दिन बाद कॉलोनी में फिर से काम शुरू हो गया था। लोकेश कुमार ढोडी ने दोबारा शिकायत की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। लोकेश कुमार ढोडी ने बीते जून में सतीश पार्क निवासी तुषांक जिंदल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि तुषांक जिंदल कॉल करने के बाद उनसे मिलने पहुंचा था और खुद को कॉलोनी का झासीदार बताते हुए उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था। तुषांक जिंदल ने शिकायत वापस न लेने पर बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी दी थी। जनप्रतिनिधियों ने दुख व्यक्त किया लोकेश कुमार ढोडी की मोदीनगर की राजनीति में मजबूत पकड़ थी। भाई युवराज ढोडी ने बताया कि लोकेश ढोडी चार बार नगर पालिका के सभासद रहे थे। लोकेश ढोडी अविवाहित थे और वह परिवार के साथ रहते थे। इस बार उनका वार्ड महिला के आरक्षित था। उन्होने बहन रीता ढोडी का चुनाव लड़ाया। वर्तमान में उनकी बहन रीता ढोडी सभासद है। लोकेश ढोडी के निंधन पर जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया। बागपत-मोदीनगर से सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान ने कहा कि लोकेश ढोडी संघर्षशील नेता थे। वह जनता के लिए 24 घंटे तैयार रहते थे। उनका निधन मोदीनगर के लिए अपूर्णीय क्षति है। मोदीनगर विधायक डॉ.मंजू शिवाच ने कहा कि क्षेत्र ने एक मिलनसार,सक्रिय और सच्चा समाज सेवी को खो दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादनगर में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कैंटर से भाजपा नेता लोकेश ढोडी की मौत, चालक फरार; परिजन साजिश जताते #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #BjpLeaderLokeshKumarDhori #SubahSamachar