भाजपा ने 200 मोहल्ला क्लीनिकों पर जड़ा ताला : आप
नई दिल्ली। आप ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में खोले गए करीब 200 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए हैं। सरकार के इस फैसले से सैकड़ों डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का रोजगार छिन गया जबकि लाखों लोग मुफ्त इलाज से वंचित हो गए हैं। आप ने इस कदम को गरीब विरोधी और वादाखिलाफी करार दिया है।आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री समेत भाजपा ने चुनाव के दौरान कोई भी जनहितकारी योजना बंद नहीं होने का वादा किया था लेकिन नौ महीने में ही सरकार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। सीएम रेखा गुप्ता ने क्लीनिक स्टाफ को आरोग्य मंदिरों में समायोजित करने का वादा किया था जो अब झूठा साबित हुआ है। वहीं, मोहल्ला क्लीनिक यूनियन अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि 600 से अधिक कर्मचारियों को बिना उचित कारण घर भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद अनुबंध समाप्त कर दिया गया और अदालत के स्टे ऑर्डर की भी अनदेखी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:31 IST
भाजपा ने 200 मोहल्ला क्लीनिकों पर जड़ा ताला : आप #BJPHasLocked200MohallaClinics:AAP #SubahSamachar
