डॉ. आंबेडकर का सपना साकार कर रही भाजपा सरकार : राजेंद्र अग्रवाल

भारतीय दलित विकास संस्थान ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। भारतीय दलित विकास संस्थान द्वारा रविवार को सीसीएसयू के अटल सभागार में 27वां मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डाॅ. आंबेडकर का सपना साकार करने में भाजपा सरकार लगी हुई है। विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने 20 गरीब छात्रों को दो-दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी।सीसीएसयू की कांशीराम शोधपीठ के प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग इतना अधिक हो गया है कि बच्चों का बहुत कम समय माता-पिता के साथ बीत रहा है। लुप्त होते सामाजिक मूल्य फिर से जीवंत किया जाए। अच्छे नंबर लाना बहुत अच्छा है, लेकिन हमें अच्छा नागरिक भी बनना होगा। डीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीएस यादव ने कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना होगा। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, डॉ. सतीश प्रकाश, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ईश्वर चंद सागर ने भी विचार रखे।समारोह में 315 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज के लिए कार्य करने वाले सोनिया शर्मा दिल्ली, मोहन लाल वर्मा, नरेश कुमार, प्रो. करन सिंह, राजकुमार सिद्धार्थ को डॉ. अंबेडकर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुए डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि प्रतिभा किसी जाति-धर्म की नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की होती है। संचालन डॉ. मनोज जाटव ने किया। इस अवसर पर मदन गौतम, भारतवीर, डाॅ. सुभाष चंद्रा, महेंद्र भारती, सत्यपाल, आनंद जाटव, रामरतन खरे, धर्मेंद्र प्रधान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डॉ. आंबेडकर का सपना साकार कर रही भाजपा सरकार : राजेंद्र अग्रवाल #BJPGovernmentIsMakingDr.Ambedkar'sDreamComeTrue:RajendraAgarwal #SubahSamachar