निजी अस्पतालों को भाजपा दे रही फायदा : आप
नई दिल्ली। आप ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचा रही है। शालीमार बाग में 1470 बेड का सरकारी अस्पताल चालू नहीं किया जा रहा है। सरकार जानबूझकर गरीबों को सस्ता और अच्छा इलाज नहीं देना चाहती ताकि निजी अस्पतालों को फायदा मिले। प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर वीडियो साझा कर पूछा कि क्या रेखा गुप्ता सरकार इस सरकारी अस्पताल को निजी हाथों में देने जा रही है। अस्पताल चालू हो गया तो आसपास के निजी अस्पतालों को नुकसान होगा इसलिए इसे बंद रखकर गरीबों से इलाज का अधिकार छीना जा रहा है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 20:33 IST
निजी अस्पतालों को भाजपा दे रही फायदा : आप #BJPGivingBenefitsToPrivateHospitals:AAP #SubahSamachar
