Meerut News: कार्यशाला में एसआईआर के बारे में बताया
मेरठ। भाजपा की ओर से मेरठ शहर विधानसभा के तहत बृहस्पतिवार को अग्रसेन भवन में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि मतदाताओं की वोट ही निर्णायक है। इसकी महत्ता को समझें और सभी की वोट बनवाने का कार्य करें। इस दौरान एसआईआर की जानकारी दी गई। सीमा श्रीवास्तव ने मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कार्यों के लिए भरे जाने वाले फार्मों की जानकारी दी। कमलदत्त शर्मा ने कहा कि जिनकी वोट नहीं बनी है, उनका नाम अवश्य जुड़वाया जाए। अध्यक्षता नरेश उपाध्याय ने की। संचालन नरेश गौड़ ने किया। इस अवसर पर विवेक वाजपेयी, पीयूष शास्त्री, रवीश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, विक्रम शर्मा, संजीव माहेश्वरी, अनुपम अरोड़ा आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:47 IST
Meerut News: कार्यशाला में एसआईआर के बारे में बताया #Vote #Meerut #Voter #SIR #Gai #Information #Gave #Sharma #SubahSamachar
