Biz Updates: बीमा कंपनियों की उच्च लागत रणनीति ने महंगा किया प्रीमियम; दिसंबर में 4.6 फीसदी बढ़ा कोयला उत्पादन
आरबीआई ने बीमा क्षेत्र में संरचनात्मक दबावों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि बीमा प्रीमियम में वृद्धि अब संचालन दक्षता के बजाय कंपनियों की उच्च-लागत वितरण-प्रेरित रणनीतियों से संचालित हो रही है। आरबीआई ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा, हाल में देखने में आया है कि सतही स्थिरता के बावजूद मध्यम अवधि में निरंतरता और कवरेज विस्तार पर दबाव बन सकता है। मुख्य दबाव उच्च खर्च संरचना, खासकर अधिग्रहण लागत की लगातार उच्च दर के रूप में दिखाई देता है। प्रीमियम वृद्धि अब अधिकतर उच्च-लागत वितरण रणनीतियों के कारण है, परिचालन दक्षता के कारण नहीं। रिपोर्ट कहती है कि जीवन बीमा क्षेत्र में अग्रिम अधिग्रहण लागत ने यह सुनिश्चित नहीं होने दिया कि पैमाना बढ़ने पर लाभ सीधे पॉलिसीधारक तक पहुंचे। डिजिटलीकरण से होने वाले संभावित लाभ भी अभी तक पूरी तरह से हासिल नहीं हुए हैं। यह रिपोर्ट चेतावनी अंदाज में कहती है, बीमा कंपनियों के लगातार उच्च खर्च लाभांश को कमजोर कर सकते हैं। बीमा कंपनियों की कुल प्रीमियम आय 2024-25 में 11.9 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि 2020-21 में यह 8.3 लाख करोड़ रुपये थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 04:49 IST
Biz Updates: बीमा कंपनियों की उच्च लागत रणनीति ने महंगा किया प्रीमियम; दिसंबर में 4.6 फीसदी बढ़ा कोयला उत्पादन #BusinessDiary #National #BizUpdates #BusinessNews #BizUpdatesOf2Jan2026 #Premiums #InsuranceCompanies #High-costStrategy #ExpensivePremiums #SubahSamachar
