Biz Updates: रिलायंस का बैटरी स्टोरेज निर्माण पर जोर; मारुति गुजरात में करेगी 4960 करोड़ का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैटरी स्टोरेज निर्माण की योजनाएं अपरिवर्तित हैं और समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रही हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, सेल से लेकर कंटेनरीकृत ईएसएस तक अग्रणी बैटरी स्टोरेज निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजनाओं में बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी 40 गीगावॉट सालाना क्षमता के साथ बैटरी सेल का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य 2026 तय किया है। कपास पर आयात शुल्क हटाने की मांग भारतीय वस्त्र उद्योग परिसंघ ने सरकार से कपास पर लगे 11 फीसदी आयात शुल्क को स्थायी रूप से हटाने की मांग की है। इससे घरेलू कंपनियों पर लागत का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर सभी प्रकार की कपास पर आयात शुल्क को स्थायी रूप से हटाने के संबंध में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 05:35 IST
Biz Updates: रिलायंस का बैटरी स्टोरेज निर्माण पर जोर; मारुति गुजरात में करेगी 4960 करोड़ का निवेश #BusinessDiary #National #IndianShareMarket #MarketNews #India #SubahSamachar
