Kullu News: एक क्लिक पर मिलेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

कुल्लू। प्रदेश में अब लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल या फिर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने सिविल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू कर दी है। इससे अब लोग पोर्टल के माध्यम से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र घर बैठे एक क्लिक पर प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल की जानकारी और कार्यप्रणाली की समझाने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरकारी तथा निजी अस्पतालों, पंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।शिमला से कुल्लू पहुंचे प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक आशीष चंदेल ने बताया कि कर्मचारियों को सिविल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि लोगों को अब बार-बार अस्पताल या फिर पंचायत के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बताया कि सिविल रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ही इसमें पंजीकरण कर स पर प्रमाण पत्र को अपलोड कर सकते हैं और रजिस्ट्रार की अनुमति के बाद घर पर ही इस प्रमाण-पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। फिलहाल जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। हालांकि, जिला कुल्लू के सभी खंडों में इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों को जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: एक क्लिक पर मिलेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar