Muzaffarnagar News: हैदरपुर से पानी निकाला तो उड़ान भर गए परिंदे

रामसर स्थल घोषित किए जा चुके हैदरपुर वेटलैंड को पानी से खाली कर दिए जाने के कारण यहां से करीब 35 हजार प्रवासी पक्षी उड़ान भर गए हैं। पक्षी प्रेमियों का कहना है कि समय से पहले वेटलैंड को पानी से खाली कर दिया गया है। वन विभाग भविष्य में समय बढ़ाने को लेकर शासन को पत्र लिखेगा। सर्दियों में हैदरपुर वेटलैंड पर विदेशी पक्षी कलरव करते हुए नजर आते हैं। इनमें कई दुर्लभ पक्षी भी शामिल है, जिन्हें आसानी से हैदरपुर में देखा जा सकता है। मगर, इस बार अब यह पक्षी दिखाई नहीं देंगे। इसकी वजह यह है कि सिंचाई विभाग ने वैटलेंड के पानी को गंगा में निकाल दिया है, जिससे पूरा वेटलैंड खाली हो गया है। प्रवासी पक्षी उड़ान भर गए हैं, जबकि जलीय जीवों के सामने संकट खड़ा हो गया है। सैकड़ों मछलियां भी यहां पर मर गई है। पक्षी विशेषज्ञ आशीष लोया का कहना है कि गलत समय पर पानी निकाला गया है। विदेशी परिंदे चले गए हैँ। पिछले साल मिली थी रामसर स्थल की मान्यता हैदरपुर वेटलैंड को रामसर स्थल के रूप में पिछले साल मान्यता मिल गई थी। गंगा और सोलानी नदी के बीच छह हजार हेक्टेयर में फैले हैदरपुर वेटलैंड जैव विविधता का केंद्र बना हुआ है। हैदरपुर वेटलैंड

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: हैदरपुर से पानी निकाला तो उड़ान भर गए परिंदे #CityStates #Muzaffarnagar #HaiderpurWetland #मुजफ्फरनगरन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #लेटेस्टन्यूज #SubahSamachar