अलर्ट: बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए गठित हुआ टास्क फोर्स, पोल्ट्री फार्म और चिकन शाॅप पर रखी जा रही नजर

आगरा में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुपालन विभाग ने चिकित्सकों की टीम बनाई है, जो सैंपलिंग करेगी। सैंपल भोपाल भेजे जाएंगे। जिले में पक्षियों की सामूहिक मौत की खबर पर अधिकारियों को सूचना देनी होगी। पोल्ट्री फार्म और चिकन शाॅप पर नजर रखी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलर्ट: बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए गठित हुआ टास्क फोर्स, पोल्ट्री फार्म और चिकन शाॅप पर रखी जा रही नजर #CityStates #Agra #UpBirdFluAlert #BirdFluTaskForce #AvianInfluenzaMonitoringUp #H5AvianInfluenzaVirus #PoultryFarmSurveillance #BirdFluControlRoomUp #SubahSamachar