Ludhiana: खालसा कॉलेज फॉर विमेन के बायोटेक के छात्रों ने किया IISER मोहाली का दाैरा

लुधियाना केखालसा कॉलेज फॉर विमेन सिविल लाइंस के बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों और तीन संकाय सदस्यों ने हाल ही में प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) मोहाली का एक महत्वपूर्ण शैक्षिक दौरा किया। यह दौरा विशेष रूप से कक्षा के सिद्धांत और अत्याधुनिक व्यावहारिक अनुसंधान के बीच की खाई को पाटने के लिए आयोजित किया गया था। दौरे के दौरान छात्रों को विश्व स्तरीय वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र का अमूल्य अनुभव प्रदान किया। जिसमें सक्रिय शोधकर्ताओं के साथ आकर्षक सत्र और परिष्कृत प्रयोगशालाओं का विस्तृत दौरा शामिल था। इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण डॉ. लोलितिका मंडल (प्रमुख, जैविक विज्ञान) का प्रेरक व्याख्यान था। जो विकासात्मक आनुवंशिकी और स्टेम सेल अनुसंधान की एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं। डॉ. मंडल द्वारा अपने विशेष क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति पर दिए गए सत्र ने छात्रों में शोध करियर बनाने की रुचि को महत्वपूर्ण रूप से प्रज्वलित किया। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अपने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और वैज्ञानिक ज्ञान के उच्चतम मानकों से परिचित कराने की प्रतिबद्धता इस प्रयास से और भी मजबूत होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: खालसा कॉलेज फॉर विमेन के बायोटेक के छात्रों ने किया IISER मोहाली का दाैरा #CityStates #Ludhiana #KhalsaCollegeForWomenLudhiana #IndianInstituteOfScienceEducationAndResearch #SubahSamachar