अरबों का फर्जीवाड़ा: दावा- एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल, जानिए पूरा मामला

बीते कुछ हफ्ते से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में एनवीडिया की बढ़ती धाक चर्चा में है। शेयर बाजार में भी इस कंपनी को लेकर उत्साह दिखा जिसके फलस्वरूप निवेशकों ने मुनाफे की आस में लाखों-करोड़ों रुपये लगाए। हालांकि, अब एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। इसके मुताबिक ये एक पॉन्जी स्कीम है, जिसका भंडाफोड़ मशीन इंटेलिजेंस की मदद से हुआ है। अमेरिकी शोध में इसका खुलासा किए जाने का दावा सामने आया है। धोखाधड़ी से जुड़े हैं दुनियाभर की बड़ी कंपनियों के नाम एक रिपोर्ट के मुताबिक 610 बिलियन डॉलर की इस धोखाधड़ी से एनवीडिया के अलावा ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल जैसी बड़ी कंपनियों के नाम जुड़े हैं। शनाका एंस्लेम परेरा नाम के शख्स ने अपने वेरिफायड एक्स हैंडल पर विस्तार से इस वित्तीय धोखाधड़ी का ब्योरा पेश किया है। BREAKING: The $610 Billion AI Ponzi Scheme Just Collapsed Last night at 4pm EST, something unprecedented happened. Nvidia stock rallied 5% on earnings, then crashed into negative territory within 18 hours. Wall Street algorithms detected what humans couldnt: the numbers dont… pic.twitter.com/uW4UL5eQ8F — Shanaka Anslem Perera ⚡ (@shanaka86) November 20, 2025 सर्कुलर फाइनांस स्कीम के कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान! इस पोस्ट मेंउन्होंने बताया है कि एआई इंडस्ट्री से जुड़ी है इस सर्कुलर फाइनांस स्कीम के कारण कैसे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। अमर उजाला की इस खबर मेंअरबों की धोखाधड़ी के दावे की सच्चाई की पड़ताल की गई है। शेयर बाजार से जुड़े फ्रॉड और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर अहम सवालों के जवाब भी जानिए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 05:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



अरबों का फर्जीवाड़ा: दावा- एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल, जानिए पूरा मामला #World #International #SubahSamachar