Bilaspur Train Accident News: मेमू लोकल-मालगाड़ी हादसे की होगी कमिश्नरी जांच, अब तक छह की मौत, पांच घायल

Bilaspur Train Accident News:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए मेमू लोकल और मालगाड़ी हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसइसीआर) गंभीर और सतर्क है। मामले में रेलवे प्रशासन इस घटना की कमिश्नरी जांच करायेगा। इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराई जाएगी ताकि हादसे की सही जानकारी लग सके। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे इसे लेकर सुधारात्मक कदम भी उठाए जायेंगे। दूसरी ओर रेलवे ने सहायता राशि की घोषणा की है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं। इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दस लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की सही जांच कर जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। यात्री और उनके परिजन हेल्प लाइन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- आपातकालीन संपर्क नंबर: बिलासपुर – 7777857335, 7869953330 चांपा – 8085956528 रायगढ़ – 9752485600 पेंड्रा रोड – 8294730162कोरबा – 7869953330 उसलापुर - 7777857338 कोरबा – 7869953330 भाटापारा रेलवे स्टेशन, रायपुर रेलवे स्टेशन, एवं दुर्ग रेलवे स्टेशन में हेल्प डेस्क उपलब्ध है रायपुर रेलवे स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर 7777814132 इस हादसे की बात करें तो हावड़ा मार्ग पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चारों ओर चीख-पुकार और धुएं का माहौल फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद यात्रियों में दहशत का वातावरण बन गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur Train Accident News: मेमू लोकल-मालगाड़ी हादसे की होगी कमिश्नरी जांच, अब तक छह की मौत, पांच घायल #CityStates #Chhattisgarh #Bilaspur-chhattisgarh #Raipur #BilaspurTrainAccident #CgTrainAccidentNews #TrainAccident #TrainAccidentNews #BilaspurTrainAccidentNews #SubahSamachar