Hamirpur (Himachal) News: कबड्डी में हमीरपुर को हरा बिलासपुर की टीम बनी विजेता

बिझड़ी (हमीरपुर)। वन विभाग हमीरपुर की वन रेंज बिझड़ी में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में वन वृत्त हमीरपुर में कार्यरत अरण्यपाल निशांत मंढोत्रा बतौर मुख्यातिथि, जबकि डीएफओ अंकित सिंह और एएफसी नितिन नेगी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कृष्णा अकादमी बिलासपुर ने डीएसएस हमीरपुर को हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। रस्साकशी प्रतियोगिता में वन विभाग हमीरपुर डिवीजन की टीम ने महिला मंडल बुढाण को हराया। इस मौके पर कमल किशोर शर्मा, विनोद राणा, विक्रमजीत, संजीव कुमार, विशाल संधु, शीतल, अशोक शर्मा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: कबड्डी में हमीरपुर को हरा बिलासपुर की टीम बनी विजेता #BilaspurTeamBecameTheWinnerByDefeatingHamirpurInKabaddi. #SubahSamachar