Bilaspur News: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की मेस के खाने पर सवाल उठा रहे विद्यार्थी, लगाए ये आरोप

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की मेस में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। हॉस्टल में करीब 700 विद्यार्थी रहते हैं। ऐसे में लापरवाही इनकी सेहत के लिए बड़ा जोखिम बन सकती है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से मेस के खाने में कीड़े-मकोड़े और बाल मिल रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि भोजन की तैयारी के दौरान स्वच्छता के मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। बड़े स्तर पर विद्यार्थियों के रहने के बावजूद मेस में गुणवत्ता नियंत्रण की कमी साफ दिख रही है। खाने की गुणवत्ता में गिरावट पिछले कुछ समय से देखी जा रही है। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. उमेश राठौर ने कहा कि मेस का संचालन जिस व्यक्ति को सौंपा गया है, वह अनुभवी है। कॉलेज की ओर से बनाई गई समिति समय-समय पर मेस का निरीक्षण करती रहती है। मेस के खाने में गड़बड़ी की जानकारी हमारे ध्यान में आई है। जांच समिति को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी तरह की लापरवाही की पुष्टि होती है,तो कार्रवाई तय है। जांच के बाद मेस की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार किए जाएंगे और स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की मेस के खाने पर सवाल उठा रहे विद्यार्थी, लगाए ये आरोप #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #HydroEngineeringCollege #SubahSamachar