बिलासपुर: एम्स के हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्र की सड़क हादसे में मौत
एम्स बिलासपुर के हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्र की शनिवार रात कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पडगल के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। राजस्थान के बुहाना तहसील के थली का रहने वाला अखिलेश पुत्र विक्रम सिंह साथी आयुष कुमार के साथ स्कूटी पर जा रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए आयुष (एसआरएस रेजीडेंसी सेक्टर–88 खेरी कलां,फरीदाबाद) एम्स के आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस के दोनों छात्र एम्स बिलासपुर के हॉस्टल में रहते हैं। शनिवार दिन से ही वे हॉस्टल से बाहर थे। रात 11 से 12 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं अस्पताल में सूचना दी कि एक स्कूटी पडगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आयुष उपचाराधीन है। पडगल चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तकनीकी खराबी के कारण पुलिस को कोई स्पष्ट फुटेज नहीं मिली है। इस कारण यह पता नहीं चल सका है कि स्कूटी अनियंत्रित हुई या किसी अन्य वाहन चालक ने टक्कर मारी है। सोमवार तक फुटेज रिकवर होने की संभावना है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा कैसे हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 10:18 IST
बिलासपुर: एम्स के हॉस्टल में रह रहे एमबीबीएस छात्र की सड़क हादसे में मौत #CityStates #Shimla #Bilaspur #MbbsStudentDied #SubahSamachar
