बिकरू कांड: खुशी को जेल से रिहा कराने का किया था दावा, दो दिन बाद पलट गए थे एसएसपी, तब खड़े हुए थे कई सवाल

कानपुर के बहुचर्चितबिकरू कांड के चार दिन पहले शादी कर अपनी सुसराल बिकरू पहुंची खुशी को जेल भेजे जाने पर तमाम सवाल उठे थे। तब कहा गया था कि चंद दिन पहले बिकरू आई खुशी इतनी बड़ी साजिश में कैसे शामिल हो सकती है। तब तत्कालीन एसएसपी ने बयान जारी किया था कि खुशी निर्दोष है।सीआरपीसी 169 की कार्यवाही (गलत जेल भेजे जाने पर कोर्ट में उसके समर्थन में रिपोर्ट लगाना) कर उसको रिहा कराया जाएगा, लेकिन बाद में पुलिस इससे मुकर गई और खुशी तब से सलाखों के पीछे है। 29 जून 2020 को खुशी की अमर दुबे से शादी हुई थी। कार्यक्रम बिकरू गांव में ही हुआ था। दो जुलाई 2020 की रात वारदात हो गई। पुलिस ने आठ जुलाई को खुशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती समेत 17 धाराओं में खुशी के खिलाफ आरोप तय किए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिकरू कांड: खुशी को जेल से रिहा कराने का किया था दावा, दो दिन बाद पलट गए थे एसएसपी, तब खड़े हुए थे कई सवाल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurEncounter #VikasDubey #VikasDubeyNews #KhushiDubey #SubahSamachar