UP: पलक झपकते ही लूट...बेटी के लिए स्कूल यूनिफॉर्म लेने जा रही थी महिला, बाइकर्स गैंग ने गले से उड़ाई चेन
आगरा में बाइकर्स गैंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। सिकंदरा क्षेत्र में रविवार को दोपहर में बेटी के लिए स्कूल यूनिफॉर्म लेने निकली महिला की चेन लूट ली गई। महिला ने शोर मचाया। बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बदमाश बिचपुरी की तरफ भागे हैं। दहतोरा, सिकंदरा निवासी दीपक साहू की पत्नी चंदन के साथ घटना हुई। रविवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे वह स्कूटी से बेटी के साथ जा रही थीं। उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म खरीदनी थीं। कुछ दूरी पर बाइक पर पति भी थे। एकता टावर के पास बाइक पर पीछे से दो बदमाश आए। महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। झपट्टे से उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इसी बीच बदमाश तेजी से भाग गए। हालांकि महिला ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया। घटना सुनकर लोग जुट गए। पति भी आ गए। चेन में पैंडल भी था। वह घटनास्थल पर ही गिर गया। बदमाश चेन ही ले जा पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। फुटेज में बदमाश नजर आ रहे हैं। आशंका है कि लूट के बाद बिचपुरी और सिकंदरा हाईवे की तरफ चले गए। पूर्व में भी सिकंदरा में मोबाइल और चेन लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस एक गिरोह को पकड़कर खुलासे का दावा करती है, तभी दूसरी वारदात हो जाती है। डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:38 IST
UP: पलक झपकते ही लूट...बेटी के लिए स्कूल यूनिफॉर्म लेने जा रही थी महिला, बाइकर्स गैंग ने गले से उड़ाई चेन #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraChainSnatching #SikandraIncident #BikersGang #WomanRobbed #CctvFootage #PoliceInvestigation #BichpuriRoute #आगराचेनलूट #सिकंदरावारदात #बाइकर्सगैंग #SubahSamachar
