Pauri News: श्रीनगर में बाइकर्स की बेलगाम रफ्तार से लोग परेशान

श्रीनगर। नगर में बच्चों की बेकाबू बाइक रफ्तार अब लोगों के लिए खतरा बन चुकी है। बिना रोक-टोक और बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते ये बच्चे और युवा शाम होते ही सड़कों पर निकल पड़ते हैं, जिसकी वजह से सिर्फ एक सप्ताह में तीन राहगीर घायल हो चुके हैं। तेज रफ्तार के साथ ही साइलेंसर से निकलने वाली पटाखे जैसे आवाज से भी लोग परेशान हैं।भक्तियाना से सब्जी मंडी आए एक व्यक्ति को हाल ही में एक नाबालिग बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने से उनकी स्कूटी सड़क पर फिसल गई और गिरने से उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। वे छुट्टी लेकर घर पर उपचार ले रहे हैं। हनुमान मंदिर रोड पर दो किशोरों की तेज रफ्तार बाइक ने एक राह चलती 35 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर रोजाना शाम को कई नाबालिग तेज रफ्तार में बाइक घुमाते दिखते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का सामने से आ रहे स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। गिरने से उनकी उंगलियों में चोट आई और उपचार करा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नैथाणा नया पुल, गंगा दर्शन बैंड शाम होते ही नाबालिग बाइकर्स के स्टंट जोन बन जाते हैं। कई बाइकों में कानफाड़ू साइलेंसर लगे हुए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल नेगी ने बताया कि नाबालिग चालकों, तेज रफ्तार बाइक और अवैध साइलेंसर पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: श्रीनगर में बाइकर्स की बेलगाम रफ्तार से लोग परेशान #Bikers'RecklessSpeedInSrinagarHasUpsetResidents #SubahSamachar