Shahjahanpur News: निजी बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल
खुटार। निजी बस की टक्कर से बाइक सवार गांव नवदिया ओरीलाल निवासी पंकज कुमार और उनकी पत्नी पूजा देवी घायल हो गए। पंकज बुधवार को पत्नी के साथ कपड़े खरीदने खुटार आए थे। वापस जाते समय खुटार-मैलानी रोड पर गांव सलनहा के पास बस की टक्कर से दोनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 सेवा की एंबुलेंस से घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने पंकज को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पूजा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बाइक चालक हेलमेट लगाए हुए था। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 17:02 IST
Shahjahanpur News: निजी बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल #BikeRidingCoupleInjuredAfterCollisionWithPrivateBus #SubahSamachar
