Prayagraj : आटो से घर जा रही महिला का गहनों से भरा पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, मचा हड़कंप

शहर में दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। बदमाशों का सुराग नहीं लगा। झूंसी की रहने वाली एक महिला ऑटो से घर जा रही थी। गोबर गली के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आटो के पास पहुंचे और महिला के हाथ से गहनों से भरा पर्स छीनकर भाग निकले। महिला के शोरगुल मचाने पर लोगों ने सुभाष चौराहे तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। महिला के अनुसार पर्स में दो मंगलूस्त्र, दो अंगूठी, एक झुमका, मोबाइल फोन के साथ ही 12 हजार रुपये नकद थे। महिला की ओर से कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : आटो से घर जा रही महिला का गहनों से भरा पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, मचा हड़कंप #CityStates #Prayagraj #CrimeNews #GobarGaliPrayagraj #PrayagrajPolice #SubahSamachar