Kaushambi : दूध देकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंदा

सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल विद्यालय के पास नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के मलाका गांव निवासी 20 वर्षीय सुनील सिराथू की एक एजेंसी में काम करता था। वह सैनी चौराहे स्थित अपने भाई अनिल की चाय दुकान पर दूध देकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सुनील चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पिता सत्यनारायण गैस एजेंसी में मजदूरी करते हैं, जहां सुनील और उसका बड़ा भाई कुलदीप भी घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे। दो छोटे भाई सतीश और अनिल सैनी बाजार में चाय की दुकान चलाते हैं। परिजनों के अनुसार, सुनील की शादी पांच माह पहले पचासा गांव में तय हुई थी और आगामी 24 फरवरी को बरात जानी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मां गुलाब कली देवी, बड़ी बहन सरिता और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस के मुताबिक, टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है और जानकारी मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : दूध देकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंदा #CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #CrimeNews #Accident #SubahSamachar